जयपुर / रेगुलर ट्रेनें हाउसफुल; स्पेशल ट्रेनों में सीट खाली, पर किराया 30% तक ज्यादा होगा

जयपुर. दिवाली पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। लंबी वेटिंग आ रही है। कई ट्रेनों में तो नो रूम की वजह से वेटिंग का टिकट भी नहीं मिल रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए अब तक करीब 40 ट्रेनों में 100 से ज्यादा अतिरिक्त कोच बढ़ाए हैं। स्पेशल ट्रेनों में सीट कन्फर्म है। मगर इन ट्रेनों में किराया 10-30% तक अधिक देना पड़ेगा।


जयपुर से लखनऊ, वाराणसी, जम्मूतवी, अहमदाबाद, मुम्बई आदि शहरों में जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा मुश्किल है। रेलवे प्रशासन के अनुसार जोधपुर से वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस में 23 से 26 अक्टूबर तक प्रतीक्षा सूची 168 से 278 तक जा पहुंची है।


जयपुर से लखनऊ जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस में 24 अक्टूबर को नो रूम की स्थिति है। अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में भी 24 अक्टूबर से नो रूम हो गया है। जयपुर से कोलकाता जाने वाली हावड़ा सुपरफास्ट और सियालदाह एक्सप्रेस में वेटिंग 250 के भी पार पहुंच चुकी है।