जयपुर. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हुई। जिसमें अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों के लिए मतदान किया गया। शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश की पालना में वन बार वन वोट के नियमानुसार चुनाव कराए गए। चुनावों में 7000 मतदाताओं में से वन बार वन वोट के प्रावधानों से मतदाताओं से शपथ पत्र मांगे गए थे। इनमें से 3578 मतदाताओं को मतदान के लिए योग्य पाया गया।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी महेन्द्र शांडिल्य, भगवत सिंह राजावत, ऋषिपाल अग्रवाल, तेज प्रकाश शर्मा व बाबूलाल सैनी चुनाव मैदान में हैं। महासचिव पद पर भी पांच प्रत्याशी अंशुमान सक्सैना, गिर्राज प्रसाद शर्मा, संजय खेदड़, मनीष कुमार शर्मा व मनीष शर्मा के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर दस प्रत्याशी मनोज अवस्थी, शशांक अग्रवाल, सारिका चौधरी, स्वीटी मिश्रा, रामनिवास सैनी, पंकज सिसोदिया, शालिनी शर्मा, दीपक कुमार सोनी, हरीश चन्द्र कंडपाल, नेमीचंद शर्मा के बीच मुकाबला है।
निर्विरोध चुने गए थे पहले बार एसोसिएशन अध्यक्ष
- बार एसोसिएशन जयपुर के संस्थापक सदस्य हनुमान चौधरी ने बताया कि पहली बार 1977 में पंडित मुकुट बिहारी लाल भार्गव को बार एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। वे दो बार सांसद सहित अन्य पदों पर रहे।
- इसके बाद अधिवक्ताओं के प्रस्ताव पर अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए नामांकन भरे जाते थे और बिना किसी प्रचार के चुनाव केवल बैलेट पेपर के आधार पर होते थे। मतदाता केवल बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम देखकर ही मतदान करते थे।
- दूसरी ओर, बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष आरबी माथुर व राज्य सरकार के पूर्व महाधिवक्ता धर्मवीर ठोलिया ने बताया कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी योग्यता, मेहनत व अपने काम के बल पर राजनीति में राज्यपाल व न्यायपालिका में सीजे व हाईकोर्ट जजों के पदों पर पहुंचे हैं।